पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा चूक का मामला दिन ब दिन गरमाता जा रहा है। देश भर से इस प्रतिक्रियाएं आ रही है। बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अगर असम आने पर वह भी राहुल और सोनिया के साथ ऐसा करें तो क्या ये स्वीकार्य होगा?
सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस से सवाल पूछते हुए कहा, "कार्रवाई न करके कांग्रेस इस मामले (पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध) को संस्थागत बनाना चाहती है। अगर राहुल गांधी और सोनिया गांधी असम आते हैं और मैं वही काम करूं, तो क्या यह स्वीकार्य होगा?" हालांकि उन्होंने कहा, "अगर वे यहां आते हैं, तो मैं जैसे के लिए तैसा वाला काम नहीं करूंगा।"
बता दें कि पंजाब दौरे के दौरान पीएम का काफिला एक फ्लाइओवर पर 20 मिनट तक फंसा रहा। इस घटना को पीएम की सुरक्षा में सेंध का मामला बताया जा रहा है और इसको लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमला कर रही है। देश भर में जगह जगह पीएम की सलामती के लिए दुआएं मांगी जा रही है और हवन पूजा का दौर भी चल रहा है।