कांग्रेस पार्टी ने रविवार को तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की, जिसके बाद से कांग्रेस नेताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। एमपी और छत्तीसगढ़ के उम्मीदवारों ने हाईकमान का आभार भी जताया है।
छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव ने कहा, "मैं कांग्रेस हाईकमान के प्रति आभारी हूं। हमने जो काम पांच साल पहले शुरू किया था, उसे आगे भी जारी रखने की कोशिश करेंगे। नई चीजें करनी होंगी। ये सब लक्ष्य पाने के लिए, हम अवसर मांगेंगे।"
#WATCH | Raipur: Chhattisgarh Deputy CM TS Singh Deo says, "...I am extremely thankful to Congress High Command...We will try to continue the work we started five years ago...New things will need to be done. To achieve all these targets, we will ask for the opportunity." https://t.co/EYMCwheDhG pic.twitter.com/S68hghbzaJ
— ANI (@ANI) October 15, 2023
कांग्रेस पार्टी द्वारा दुर्ग ग्रामीण से मैदान पर उतारे जाने पर छत्तीसगढ़ मंत्री टी साहू ने कहा, "मैं राष्ट्रीय और राज्य के नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुझ पर भरोसा दिखाया। मैं उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने, मेरे क्षेत्र के मतदाताओं का प्यार जीतने, भारी मतों से जीतने और उनकी सेवा करने का पूरा प्रयास करूंगा।"
छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, "कांग्रेस के सभी प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे। प्रत्येक सीट पर चर्चा कर टिकट दिए गए हैं। भाजपा ने उन्हें टिकट दिया, जिन्हें जनता नकार चुकी है। पार्टी ने मुझसे चित्रकूट से चुनाव लड़ने का आग्रह किया है। जनता और पार्टी कार्यकर्ता काम करेंगे। चित्रकूट के लोगों के साथ हमारा पारिवारिक रिश्ता है। हम वहां प्रचार ना भी करें तब भी जीतेंगे। हमारे सीएम कहीं से भी लड़ें, वे जीतेंगे। वे ऐतिहासिक रूप से जीतेंगे। आने वाली लिस्ट में भी हम महिलाओं को प्राथमिकता देंगे।"
#WATCH | Raipur: On Congress party's first list of candidates for Chhattisgarh Assembly Elections, Chhattisgarh Congress President Deepak Baij says, "Whoever is made a candidate by Congress will win... The list is released after contemplating every seat... BJP has given tickets… pic.twitter.com/kTZ85FxBIP
— ANI (@ANI) October 15, 2023
मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता विनय सक्सेना ने कहा, "मुझे खुशी है कि मेरे काम का मूल्यांकन किया गया। मैं जबलपुर की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने भरोसा किया, जिसकी वजह से मुझे एक बार फिर कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया।"
वहीं, जबलपुर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है, ''हम घर-घर जाएंगे और लोगों से आशीर्वाद मांगेंगे, हम परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों की तरह हैं। लोग हममें से हर एक के काम को देखकर फैसला करेंगे।"
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: Congress candidate from Jabalpur West says, "...We will go from home to home and ask for blessings of people, we are like candidates sitting for exam...people will decide by looking at work done by each one of us in the past" pic.twitter.com/C803Q84JUe
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 15, 2023
बता दें कि शारदीय नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने अपने वादे के अनुसार तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की। कांग्रेस ने एमपी के लिए 144, छत्तीसगढ़ के लिए 30 और तेलंगाना के लिए 55 उम्मीदवारों की घोषणा की है।