हाल ही में रोजगार पर प्रधानमंत्री के दिए बयान ने सियासत तेज कर दी है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लिया है। चिदंबरम ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर नए रोजगार पैदा करने के वादे पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगया है।
पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, “यदि पकौड़े बेचना भी नौकरी है तो प्रधानमंत्री के इस तर्क के अनुसार भीख मांगना भी नौकरी है। फिर तो जीवनयापन के लिए गरीब और बेसहारा लोगों को भी नौकरीपेशा माना जाना चाहिए।”
5. Even selling pakodas is a 'job' said PM. By that logic, even begging is a job. Let's count poor or disabled persons who are forced to beg for a living as 'employed' people.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) January 28, 2018
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों जी टीवी के इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई किसी दफ्तर के नीचे पकौड़े भी बेचता है तो क्या उसे रोजगार नहीं माना जाए? मोदी के इस बयान पर बवाल तेज हो गया है।