Advertisement

चिदंबरम ने किया मोदी पर कटाक्ष, कहा- अगर पकौड़े बेचना ‘जॉब’ तो भीख मांगना भी ‘रोजगार’

हाल ही में रोजगार पर प्रधानमंत्री के दिए बयान ने सियासत तेज कर दी है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और...
चिदंबरम ने किया मोदी पर कटाक्ष, कहा- अगर पकौड़े बेचना ‘जॉब’ तो भीख मांगना भी ‘रोजगार’

हाल ही में रोजगार पर प्रधानमंत्री के दिए बयान ने सियासत तेज कर दी है। अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने रविवार को रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार की नीतियों को आड़े हाथों लिया है। चिदंबरम ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर नए रोजगार पैदा करने के वादे पर खरा नहीं उतरने का आरोप लगया है।

पी. चिदंबरम ने ट्वीट किया, “यदि पकौड़े बेचना भी नौकरी है तो प्रधानमंत्री के इस तर्क के अनुसार भीख मांगना भी नौकरी है। फिर तो जीवनयापन के लिए गरीब और बेसहारा लोगों को भी नौकरीपेशा माना जाना चाहिए।”

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले दिनों जी टीवी के इंटरव्यू में कहा था कि अगर कोई किसी दफ्तर के नीचे पकौड़े भी बेचता है तो क्या उसे रोजगार नहीं माना जाए? मोदी के इस बयान पर बवाल तेज हो गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad