दरअसल सेवा देने के लिए केजरीवाल ने जिन बर्तनों को साफ किया असल में वो पहले से ही साफ बर्तन थे। साफ बर्तन को ही साफ करके केजरीवाल भूल की माफी के लिए अपनी सेवा दे रहे थे। केजरीवाल की इस सेवा ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। मीडिया के अनुसार राज्य के सिख संगठनों में इस तरह की सेवा पर चर्चा होने लगी हैं।
इधर हर बार गलती करके माफी मांगने वाले केजरीवाल पर कांग्रेस ने हमला किया है। बार-बार माफी मांगने पर पिछले दिनों पंजाब कांग्रेस की सीनियर नेता बीबी राजिन्दर कौर भट्ठल ने केजरीवाल को अपना नाम बदल कर माफी लाल रखने की सलाह दी थी। उनका कहना था कि केजरीवाल को गलतियां करने की आदत है और वह बार-बार माफी मांगते है।
मीडिया के अनुसार 2014 में बेईमान नेताओं की सूची जारी करने के बाद केजरीवाल ने भाजपा नेता नितिन गडकरी से मिलकर उनका नाम सूची में होने पर खेद प्रकट किया था। इसी तरह दिल्ली पुलिस के जवानों के लिए एक साक्षात्कार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने 'ठुल्ला' शब्द का उपयोग किया था, जिसके बाद भी उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी। केजरीवाल ने माफी मांगते हुए कहा था कि मेरे इस शब्द से यदि दिल्ली पुलिस के ईमानदार लोगों को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।केजरीवाल ने 49 दिनों तक शासन करने के बाद 2013 में इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद पार्टी की चारों ओर आलोचना हो रही थी। उनको इस गलती का एहसास हुआ और उन्होंने दिल्ली की जनता से माफी मांगी। एजेंसी