छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां भाजपा और कांग्रेस जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। इस बीच विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कांग्रेस ने शनिवार की रात 37 प्रत्याशियों का नाम जारी किया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस विधायक दल के नेता टी एस सिंह देव अम्बिकापुर से चुनाव लड़ेंगे जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री चरण दास महंत सक्ति विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे।
INC COMMUNIQUE
Announcement of party candidates for the ensuing elections to the Legislative Assembly of Chhattisgarh. @INCChhattisgarh pic.twitter.com/ia842B6mDw
— INC Sandesh (@INCSandesh) October 27, 2018
कांग्रेस ने पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए उम्मीदवारों की सूची 18 और 22 अक्टूबर को जारी की थी। पहले चरण के मतदान में कांग्रेस ने राजनांदगांव सीट पर मुख्यमंत्री रमन सिंह के मुकाबले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की भतीजी करूणा शुक्ला को मैदान में उतारा है।
बता दें कि भाजपा प्रदेश में 2003 से ही सत्ता पर काबिज है। राज्य में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने हैं। पहले चरण में प्रदेश में नक्सल प्रभावित 18 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान कराया जाएगा। शेष 72 सीटों पर दूसरे चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती 11 नवंबर को होगी।