नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से घिरे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को भारत सरकार से मिली मदद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कांग्रेस ने आज पुर्तगाल में ललित मोदी की पत्नी की सर्जरी होने के दावों पर ही सवालिया निशान लगा दिया है। कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा ने दावा किया है कि उनकी पत्नी की ऐसी कोई सर्जरी नहीं थी, जिसके लिए आपात स्थिति में उनके यात्रा दस्तावेज तैयार कराए गए। केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोलने हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार भगोड़ों की मदद कर रही है। ऐसे लोगों की देशभक्ति अब कहां गई। जिस व्यक्ति से मानवीय आधार पर इतनी सहानुभूति दिखाई जा रही थी, वह दिवालिया घोषित होने के बावजूद जेट विमानों में घूमता है और जगह-जगह छुट्टियां मना रहा था। शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक विशेष जांच दल से इस मामले की जांच कराने की मांग की है।
आज एक प्रेसवार्ता कर आनंद शर्मा ने ललित मोदी प्रकरण में केंद्र सरकार पर तीखे वार किए। उन्होंने मानवीय आधार पर ललित मोदी की मदद करने के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दावों को भी पूरी तरह बेबुनियाद करार दिया है। शर्मा ने कहा कि ललित मोदी पर मैच फिक्सिंग, सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप हैं। जिस व्यक्ति को सजा मिलनी चाहिए, सरकार उसकी मदद करने में जुटी है। शर्मा ने प्रवर्तन निदेशालय व अन्य जांच एजेंसियों पर सवाल उठाया कि 26 मई 2014 के बाद ललित मोदी की धरपकड़ के लिए क्या प्रयास किए गए। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही ललित मोदी के वकीलों ने उन्हें भगोड़ा कहा जाने पर आपत्ति जताई थी, क्योंकि उन्हें किसी भी अदालत ने भगोड़ा घोषित नहीं किया है। इस बीच ललित मोदी ने इस मामले में बड़ा खुलासा करने का दावा किया है।
उधर, कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ने को कहा है। उन्होंने ट्वीट किया, हम प्रधानमंत्री या वित्त मंत्री से जानना चाहते हैं कि ललित मोदी एक भगोडा है या नहीं? क्या उनके खिलाफ रेड/ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हुआ है या नहीं? दिग्विजय सिंह ने यह भी पूछा है कि कीर्ति आजाद भाजपा में किसे आस्तीन का सांप बता रहे हैं?