उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के अभियान को लेकर आज बड़ी घोषणा होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राज बब्बर को बनाए जाने के बाद आज कांग्रेस में प्रचार की कमान और समन्वय के जिम्मे को लेकर अहम चेहरों की घोषणा होने का कयास है। इस बारे में उत्तर प्रदेश के प्रभारी गुलाम नबी आजाद आज शाम तक कोई घोषणा कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनदर प्रदेश में चुनाव प्रचार कमेटी और समन्वय कमेटी का गठन होना है। इसमें एक बात तकरीबन तय सी मानी जा रही है कि शीला दीक्षित को कोई बड़ी भूमिका मिलनी चाहिए। साथ ही प्रमोद तिवारी को भी पद दिए जाने की बात है। अगर ऐसा होता है तो कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में ब्राहमण चेहरे के साथ उतारने की चुनाव प्रबंधक प्रशांत किशोर के दांव पर राहुल गांधी की मुहर माना जाएगा।
हालांकि जिस तरह से टैंकर वाले मामले में केंद्र सरकार शीला दीक्षित को घेर रही है और आज ही नोटिस भेजी है, उसमें आगे उनका नाम घसीटे जाने की आशंका बनी रहेगी।