Advertisement

अब अमरिंदर बोले, सोनिया थक गई हैं, राहुल को आगे करना चाहिए

पंजाब से वरिष्‍ठ कांग्रेसी नेता कैप्टन अमरिंदर सिहं ने कहा है कि पार्टी अध्‍यक्ष सोनिया गांधी थक चुकी हैं। उन्‍हें राहुल गांधी को पार्टी की कमान पूरी तरह सौंप देनी चाहिए। इस तरह अमरिंदर भी कांग्रेस नेताओं की उस जमात में शामिल हो गए हैं, जो कांग्रेस की टॉप लीडरशिप में बदलाव की आवाज बुलंद कर रहे हैं।
अब अमरिंदर बोले, सोनिया थक गई हैं, राहुल को आगे करना चाहिए

अमरिंदर ने कहा है कि सोनिया गांधी अब थक चुकी हैं इसलिए उन्हें कुर्सी छोड़ देनी चाहिए। कैप्टन के मुताबिक, यही वक्त है जब राहुल या प्रियंका को जिम्मेदारी उठाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि पंजाब में अगले साल की शुरुआत में असेंबली इलेक्शन होने वाले हैं। यहां पार्टी को दोबारा खड़ा करने के‍ लिए जमीनी कार्य करने की जरुरत है। उन्‍होंने कहा कि मैं सोनिया जी के साथ 1998 से काम कर रहा हूं। वो अच्छी नेता हैं। लेकिन अब वो 70 साल की हो चुकी हैं। अब वो वक्त आ गया है जब हम नई पीढ़ी को मौका दें। सोनिया जी ने बहुत मेहनत से पार्टी को चलाया है। उन्होंने पूरे देश का दौरा भी किया। जाहिर है, अब वो थक चुकी हैं और बदलाव चाहती होंगी। मुझे लगता है कि अगर वो चाहती हैं तो कमान किसी और को सौंप दी जाए।
राहुल गांधी भी अब काफी अनुभवी हो चुके हैं। कोई भी पैदाइशी लीडर नहीं हो सकता, उसे सीखना पड़ता है। राहुल अब ज्यादा बेहतर तरीके से लोगों की बात सुनते हैं। वो अपने पिता राजीव गांधी की तरह हो गए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad