Advertisement

कवि अंदाज में राहुल, कहा- मोदी अंबानी का देखो खेल, HAL से छीन लिया राफेल

राफेल विमान डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। राहुल का...
कवि अंदाज में राहुल, कहा- मोदी अंबानी का देखो खेल, HAL से छीन लिया राफेल

राफेल विमान डील पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं। राहुल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला लगातार जारी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने गुरुवार को राफेल के मुद्दे पर पीएम मोदी को अलग अंदाज में घेरा। उन्होंने राफेल पर अपने ट्विटर अकांउट पर एक कविता लिखी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने लिखा-

मोदी-अंबानी का देखो खेल

HAL से छीन लिया राफेल

धन्नासेठों की कैसी भक्ति

घटा दिया सेना की शक्ति

जिस अफसर ने चोरी से रोका

ठगों के सरदार ने उसको ठोका

पिट्ठुओं को मिली शाबाशी

सेठों ने उड़ती चिड़िया फांसी

जन-जन में फैल रही है सनसनी

मिलकर रोकेंगे लुटेरों की कंपनी

लगातार हमलावर हैं राहुल गांधी

ऐसा पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी ने राफेल डील के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरा है। इससे पहले भी राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'चोर' शब्द का इस्तेमाल कर चुके हैं, जिस पर राजनीति तीखी हो गई थी। एक ट्वीट में राहुल गांधी ने पीएम मोदी को 'कमांडर इन थीफ' बताया था।

फ्रांस्वा ओलांद के बयान के बाद से मचा घमासान

30 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक खबर साझा करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा था, 'वैश्विक भ्रष्ट्रचार। सच में राफेल विमान बहुत तेज और दूर उड़ता है। यह आने वाले एक-दो हफ्तों में बंकर को तबाह करने वाले बम गिरा सकता है। मोदी जी कृपया अनिल को बताएं, फ्रांस में बड़ी दिक्कत है।'

राहुल गांधी ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के बयान पर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी। उनका कहना था कि फ्रांस का पूर्व राष्ट्रपति भारत के प्रधानमंत्री को चोर कह रहा है, पीएम को जवाब देना चाहिए। इसे लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है।


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad