कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पार्टी उपाध्यक्ष ने तय किया है कि पूरे देश में दलितों पर हो रहे अत्याचार को राष्ट्रीय मुद्दा बनाया जाएगा। इसलिए पार्टी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की १२५वीं जयंती समारोह मनाने का निर्णय भी लिया है। इस कड़ी में आगामी दो जून को मध्य प्रदेश के महू में इस समारोह का शुभारंभ होगा। इस समारोह के जरिए कांग्रेस दलितों के बीच अपनी पकड़ और मजबूत करने का प्रयास करेगी। सूत्रों के मुताबिक फिलहाल पार्टी का ध्यान उन राज्यों पर है जहां भाजपा की सरकार है। ताकि जनता के बीच यह बताया जा सके कि भाजपा शासन में दलितों के साथ किस तरह का अत्याचार हो रहा है।
भाजपाशासित राजस्थान के नागौर में दलितों के खिलाफ जो अत्याचार की घटनाएं हो रही है इसके लिए कांग्रेस ने हाल की घटनाओं की जांच के लिए के चार सदस्यीय एक तथ्य खोजी टीम गठित की है। इस टीम में राज्यसभा सदस्य विजयलक्ष्मी साधो, लोकसभा सदस्य गौरव गोगोई, दिल्ली के पूर्व मंत्री राज कुमार चौहान और दीपक बबारिया शामिल हैं। कांग्रेस के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रमुख के राजू के मुताबिक पार्टी अध्यक्ष ने राजस्थान के नागौर में दलितों के खिलाफ बढते अत्याचार की जांच के लिए तथ्यों का पता लगाने वाली एक समिति के गठन को अपनी मंजूरी दे दी है।
राजू ने बताया कि 14 मई को जातिगत हिंसक झड़पों में पांच लोग मारे गये जिनमें चार दलित हैं। इससे पहले नागौर में तीन दलितों को जिंदा जला दिया गया था। राजू ने बताया कि इस तरह की घटनाएं देश के अन्य राज्यों में भी हो रही हैं जिसका पता लगाया जा रहा है। जहां भी दलितों पर अत्याचार बढ़ने की खबर मिलेगी कांग्रेस अलग से टीम बनाकरसही तथ्यों की पड़ताल करेगी उसके बाद इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया जाएगा।