कांग्रेस ने गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले विधायक विश्वेंद्र सिंह तथा भंवर लाल शर्मा का निलंबन गुरुवार को रद्द कर दिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
कांग्रेस नेता ने कहा, 'कांग्रेस के संगठन महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेन्द्र सिंह के कांग्रेस पार्टी से निलंबन को वापस ले लिया है।'
इससे पहले पांडे ने ट्वीट कर कहा कि व्यापक विचार विमर्श के बाद इन दोनों विधायकों का निलंबन रद्द किया गया है।
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पिछले महीने 18 अन्य पार्टी विधायकों के साथ मुख्यमंत्री गहलोत के खिलाफ खुलकर बगावत की थी। फिर उन्हें उपमुख्यमंत्री और पार्टी के राजस्थान प्रमुख के रूप में बर्खास्त कर दिया गया। हालांकि अब कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में संकट अब एक "बंद अध्याय" है और इसकी सरकार का समर्थन करने वाले सभी विधायक राज्य सरकार को मजबूत करने , कोविड -19 और आर्थिक आपदाओं से लड़ने की दिशा में काम करेंगे।