Advertisement

39 भारतीयों की हत्या मामले पर सुषमा के खिलाफ कांग्रेस लाएगी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

इराक के मोसुल में 39 भारतीयों की हत्या के मामले को लेकर कांग्रेस आज एक बार फिर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज...
39 भारतीयों की हत्या मामले पर सुषमा के खिलाफ कांग्रेस लाएगी विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

इराक के मोसुल में 39 भारतीयों की हत्या के मामले को लेकर कांग्रेस आज एक बार फिर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर हमलावर है। अब पार्टी ने आरोप लगाया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद एवं देश को गुमराह किया है। इसलिए पार्टी सुषमा के खिलाफ राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी। 

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने अपने बयान में सुषमा स्वराज पर निशाना साधते हुए कहा कि हम 39 भारतीयों के परिवारों को गुमराह करने के लिए विदेश मंत्री के खिलाफ सदन में विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएंगे।

 


वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह डुल्लो ने भी संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि विदेश मंत्री ने चार साल तक आतंकवादी संगठन आईएस द्वारा बंधक बनाए गए भारतीयों के बारे में सही सूचना नहीं दी और संसद तथा पीड़ति परिवारों के सदस्यों को गुमराह किया है इसलिए स्वराज के खिलाफ पहले राज्यसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाया जाएगा।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि 39 भारतीयों की मौत पर सरकार का झूठ पकड़ा गया है। इसी वजह से वह मुद्दे को भटकाने के लिए डेटा लीक का मुद्दा उछाल रही है।

 


 

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को राज्यसभा में इराक में बंधक बनाए गए 39 भारतीयों की मौत की पुष्टि की थी। सुषमा ने इसके बाद लोकसभा में भी बयान दिया, लेकिन कांग्रेस के हंगामे के चलते उन्हें भाषण पूरा किए बिना ही बैठना पड़ा। कांग्रेस लगातार इस घटना को लेकर सरकार पर सवाल उठा रही है।

 

कांग्रेस नेता अंबिका सोनी ने विदेश मंत्री के बयान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सुषमा स्वराज पीड़ित परिवारों से जाकर मिलें और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें। अंबिका सोनी ने कहा, 'सुषमा स्वराज पीड़ित परिवारों को बताएं कि उन्होंने क्यों परिवारों को अंधेरे में रखा जबकि उनके पास कोई ठोक जानकारी नहीं थी।'

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad