Advertisement

चीनी सैनिकों की उकसाऊ हरकतों पर कांग्रेस नेे पूछा - मोदी जी की 'लाल आंख' कब दिखेंगी?

पूर्वी लद्दाख में एक बार फिर सरहद विवाद का मुद्दा गर्म हो गया है।  केंद्र सरकार ने बताया है कि चीनी...
चीनी सैनिकों की उकसाऊ हरकतों पर कांग्रेस नेे पूछा - मोदी जी की 'लाल आंख' कब दिखेंगी?

पूर्वी लद्दाख में एक बार फिर सरहद विवाद का मुद्दा गर्म हो गया है।  केंद्र सरकार ने बताया है कि चीनी सेना (पीएलए) ने एक बार फिर यहां पर उकसाने की गतिविधि करते हुए यथास्थिति में बदलाव करने का प्रयास किया है, हालांकि उसकी इस कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। इस घटना के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरते हुए सवाल किया, 'आपकी लाल आंख कब दिखेंगी?'

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कुछ देर पहले ट्वीट किया, 'देश की सरज़मीं पर क़ब्ज़े का नया दुस्साहस! रोज़ नई चीनी घुसपैठ........पांगोंग सो लेक इलाक़ा, गोगरा व गलवान वैली, डेपसंग प्लैनस, लिपुलेख, डोका लॉ व नाकु लॉ पास. फ़ौज तो भारत माँ की रक्षा में निडर खड़ी हैं, पर मोदी जी की “लाल आँख” कब दिखेंगी?'

वहीं कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट किया, 'बीजेपी अन्य मुद्दों को लेकर सोशल मीडिया पर डिफेंड करने के लिए ओवर एक्टिव मोड में आ जाती है मगर चीन के मुद्दे पर स्लीप मोड में। इन मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कब होगी- किस कारण से चीन में घुसपैठ हुई? यथास्थिति कब बहाल होगी? बेदखल करने के लिए क्या कदम उठाए गए? चीन का नाम लेने से क्यों डरती है सरकार?'

गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग में भारत-चीन के सैनिकों का फिर से आमना-सामना हुआ है। यह स्थिति 29-30 अगस्त की रात पैदा हुई । भारतीय सेना ने चीन की सैनिकों की घुसपैठ का माकूल जवाब दिया। यह स्थिति ऐसे वक्त सामने आई है, जब दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव को कम करने के लिए बातचीत का दौर जारी है, सैन्य स्तर से लेकर कूटनीतिक स्तर पर। रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीन के सैनिकों ने भारतीय सैनिकों को उकसाया। भारतीय सैनिकों ने चीन की सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया। इस घटना के बाद पैंगोंग झील के पास झड़प के बाद चुशूल में तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के ब्रिगेडियर लेवल पर सैन्य अफसरों के बीच बैठक जारी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad