केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर लगातार मोदी पर हमला बोलने वाली कांग्रेस ने आज एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर कर्ज की अदायगी नहीं करने वालों (बैंक डिफाल्टर्स) पर 'कृपा' करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि इस सरकार ने बीते चार वर्षों में तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया।
'मोदी कृपा से डिफाल्टर्स को बचने का अवसर मिला'
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'सरकारी बैंकों में जमा जनता के पैसे से 3.16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया, जबकि 14 फीसदी कर की वसूली हो सकी और मोदी कृपा से डिफाल्टर्स को बचने का अवसर मिला।'
'माल्या की लूट बरकरार है'
उन्होंने भगोड़े कारोबारी विजय माल्या से जुड़ी एक खबर शेयर करते हुए कहा, 'माल्या की लूट बरकरार है। क्या फोर्स इंडिया सेल (फार्मूला वन टीम) में 13 बैंकों ने 380 करोड़ रुपये गवां दिए?' उन्होंने सवाल किया, 'क्या मोदी सरकार जनता का पैसा बचाने के लिए सही कदम उठाएगी या फिर माल्या को भारत से भागने में मदद करने जैसा कदम उठाएगी?'
#PublicLootModiSarkar Exposed!#Modinomics Explained -:
1. Write Off Loans worth ₹3,16,500,00,00,000 from People’s Money in Public Sector Banks!
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 1, 2018
2. Recover a pittance of 14% and let the defaulters ‘make hay with Modi Kripa’!!!https://t.co/CsIB4lm4DP
#Mallya Loot continues!
Did the 13 Banks lose £40 Million =₹380 Cr in the Force India Sale?
Will Modi Govt right the wrong to save public money or is it another ‘Operation Underhand Coverup’, like Mallya was helped to flee India after meeting Jaitleyji?https://t.co/QRRuBstNyy
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 1, 2018