केरल में भारतीय जनता पार्टी की 'जनरक्षा यात्रा' को सियासत गरम है। बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ केरल दौरे पर हैं। उनकी इस यात्रा को लेकर सीपीएम की ओर से एक ट्वीट किया गया है। इसमें तंज कसते हुए कहा गया कि हम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को केरल के अस्पतालों में आने का निमंत्रण देते हैं, ताकि वे अपने यहां अस्पतालों को बेहतर ढंग से चला सकें।
We invite UP CM Yogi to visit Kerala Hospitals to learn how to run Hospitals effectively! https://t.co/SzNsMVCDp8
— CPI (M) (@cpimspeak) 3 October 2017
जिसके बाद बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि केरल को उत्तर प्रदेश से सीखने की जरूरत है।
फर्स्टपोस्ट को दिए अपने इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पिछले छह महीने में यूपी में बेहतर काम हुआ है। छह महीने के भीतर डेंगू से लेकर चिकनगुनिया और बाकी बीमारियों के इलाज को लेकर काफी अच्छा काम हुआ है। लेकिन, केरल में तो पिछले छह महीने में डेंगू से 300 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। जबकि केरल उत्तर प्रदेश के मुकाबले जनसंख्या में काफी छोटा राज्य है। उन्हें यूपी के भीतर चल रहे काम से सीखने की जरूरत है।”