कांग्रेस ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार में फसल बीमा योजना का जमकर प्रचार-प्रसार किया गया, लेकिन इससे सिर्फ मुनाफा बीमा कपंनियों को हुआ। ज्यादातर मामलों में किसानों को बीमा दावे का भुगतान नहीं किया गया।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पार्टी के महासचिव अशोक गहलोत ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि कृषि मंत्रालय की एक रिपोर्ट में सरकार की इस योजना का खुलासा हो गया है। गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘फसल बीमा योजना को किसानों के हित में बताया गया, लेकिन इससे सिर्फ बीमा कंपनियों को करोड़ों का फायदा हुआ। कपंनियों ने ज्यादातर मामलों में किसानों के बीमा के दावों को खारिज कर दिया।’
गहलोत ने जिस मीडिया रिपोर्ट का हवाला दिया उसमें कहा गया है कि बीमा कंपनियों ने पिछले साल प्रीमियम से 22,180 करोड़ रुपये कमाए और 12949 करोड़ रुपये का क्लेम दिया। उनका कहना है कि किसानों की फसलों की बर्बादी से भरपाई के एवज में लाई गई मोदी सरकार की फसल बीमा योजना से निजी कंपनियां अपनी झोली भरने में जुटी हैं। दावे पर कंपनियां कई पेंच लगा देती हैं और उन्हें खारिज कर देती हैं।