Advertisement

बेदी को लाने से नुकसान हुआः कलराज

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा है कि किरण बेदी को नेता के तौर पर पेश किए जाने से दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान हुआ और पार्टी अब अन्य राज्यों में पैराशूट नेताओं के कारण पैदा होने वाली स्थिति से निपटने के लिये ठोस रणनीति बना रही है।
बेदी को लाने से नुकसान हुआः कलराज

मिश्र ने बरेली में संवाददाताओं से बातचीत में दिल्ली विधानसभा चुनाव में पैराशूट नेता को लाए जाने के सवाल पर कहा कि किरण बेदी के आने से भाजपा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में नुकसान हुआ। अब पार्टी अन्य राज्यों में ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ठोस रणनीति बना रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने भले ही भाजपा का विजय रथ रोक दिया हो लेकिन पार्टी के जोश में कमी नहीं आई है और पार्टी वर्ष 2017 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए जोरशोर से जुटी है। मिश्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी को कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने मिलकर चुनाव लड़ाया जो भाजपा की हार का कारण बना।

कुछ हिन्दूवादी संगठनों द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तल्ख प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा यह कोई नई बात नहीं है। हमारी पार्टी की रीति-नीति ही यही रही है। देश में सभी को धार्मिक आजादी का हक है। मिश्र ने कहा कि उनका मंत्रालय उत्तर प्रदेश में हर साल एक लाख युवाओं को रोजगार देगा। इसके लिये लघु उद्योगों की 12 हजार इकाइयां स्थापित की जाएंगी। यह काम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत पूरा किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad