Advertisement

नोटबंदी: पीएम ने किया देशवासियों को नमन, राहुल ने कहा, ‘एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा’

आज यानी 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे हो गए। इसे लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। भाजपा जहां इसे...
नोटबंदी: पीएम ने किया देशवासियों को नमन, राहुल ने कहा, ‘एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा’

आज यानी 8 नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे हो गए। इसे लेकर सरकार और विपक्ष आमने-सामने हैं। भाजपा जहां इसे ऐतिहासिक कदम के तौर पर प्रचारित कर रही है। वहीं कांग्रेस इसे ब्लैक डे करार देकर विरोध जता रही है।

बुधवार सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी के इस कदम में सहयोग देने के लिए लोगों का धन्यवाद किया, तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को त्रासदी करार दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “काला धन और भ्रष्टाचार मिटाने को सरकार की तरफ से उठाए सख्त कदमों का बढ़ चढ़कर समर्थन करने के लिए भारतवासियों को मैं नमन करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने कहा, "125 करोड़ भारतीयों ने निर्णायक जंग लड़ी और जीती। मैं भारत के लोगों का सम्मान करता हूं जिन्होंने देश में से करप्शन और ब्लैक मनी को खत्म करने के लिए उठाए गए सरकार के फैसलों का साथ दिया।"

इसके साथ ही पीएम मोदी ने नोटबंदी के लाभ गिनाते हुए एक शॉर्ट फिल्म भी ट्वीट किया।

तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के इस फैसले को त्रासदी कहते हुए ट्वीट किया, “नोटबंदी एक त्रासदी है। हम उन लाखों ईमानदार भारतीयों के साथ हैं, जिनका जीवन और जीने का साध्‍ान प्रधानमंत्री के विचारहीन कदम से बर्बाद हो गया।”

साथ ही राहुल गांधी ने एक शायरी श्‍ाेयर कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, “एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है, तुमने देखा नहीं आंखों का समंदर होना।”

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad