कुछ दिनों पहले दिल्ली के औरंगजेब रोड का नाम बदल कर पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर रखे जाने को लेकर वह एक टेलीविजन चैनल को इंटरव्यू दे रहे थे। उनसे पूछा गया था कि विवादित नाम परिवर्तन मुहिम चलाने के बारे में उनकी क्या राय है तो उन्होंने कहा कि मुगल शासक औरंगजेब आदर्श नहीं थे। उन्होंने कहा, ‘औरंगजेब रोड का नाम बदलकर एक ऐसे महापुरुष के नाम पर किया है जो मुसलमान होते हुए भी इतना बड़ा राष्ट्रवादी और मानवतावादी इंसान था- एपीजे अब्दुल कलाम, उनके नाम पर किया गया है।’
मुस्लिम होने के बावजूद कलाम राष्ट्रवादी थेः महेश शर्मा
केंद्रीय संस्कृति मंत्री महेश शर्मा के एक विवादित बयान से राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई है। उन्होंने एक टेलीविजन इंटरव्यू में कह दिया कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम मुस्लिम होने के बावजूद एक राष्ट्रवादी और महान मानववादी थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement