उत्तर प्रदेश की फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीट में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने कैंडिडेट की धोषणा कर दी। फूलपुर से यूपी कांग्रेस के महामंत्री मनीष मिश्रा को टिकट दिया गया है, जबकि गोरखपुर से सुरहिता करीम कांग्रेस को प्रत्याशी बनाया गया है। पिछले दिनों, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने ट्वीट करते हुए प्रत्याशियों की घोषणा की जानकारी दी।
कौन हैं सुरहिता करीम
स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सुरहिता करीम यूपी कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता हैं। डॉ. करीम इससे 2012 में गोरखपुर से मेयर का चुनाव पार्टी के टिकट पर लड़ चुकी हैं।
जिला अध्यक्ष डॉ. सैयद जमाल और जिला प्रवक्ता अनवर हुसैन ने बताया, ''डॉ. सुरहीता करीम गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में लड़ेंगी। प्रत्याशी की घोषणा होने के बाद फोन पर बधाईयों का दौर तेज हो गया।
कड़ी टक्कर में महापौर का चुनाव हारी थीं डॉ.करीम
2012 में डॉ. सुरहिता महापौर पद के लिए कांग्रेस की तरफ से उम्मीदवार घोषित हुई थीं। वह बीजेपी की प्रत्याशी डॉ. सत्या पाण्डेय से 33156 मतों के अंतर से हारी थीं।
डॉ. पाण्डेय को 116559 मत मिले थे तो इन्हें 83403 मत मिले, तब सपा की तरफ से कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा किया गया था।
बता दें कि गोरखपुर में उपचुनाव 11 मार्च को होना है। योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद यह सीट खाली हुई है।