Advertisement

एक्सक्लूसिवः भाजपा के पदों में बदलाव पर विचार

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच आज घंटों विचार-विमर्श हुआ जिसमें संघ की हालिया नागौर बैठक में हुए चिंतन और भाजपा की दो दिवसीय कार्यकारिणी में उठे मुद्दों के बारे में गहन चर्चा हुई। इस बैठक में संगठनात्मक पदों पर फेरबदल के नामों की सूची बन गई है और अंतिम फैसला प्रधानामंत्री नरेंद्र मोदी से सलाह के बाद होगा।
एक्सक्लूसिवः भाजपा के पदों में बदलाव पर विचार

बैठक में संघ का प्रतिनिधित्व सरकार्यवाह सुरेश भैयाजी जोशी ने किया जबकि भाजपा की ओर से खुद पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह मौजूद थे। जोशी के साथ संघ के एक अन्य वरिष्ठ नेता कृष्‍ण गोपाल भी मौजूद थे।

सूत्रों के अनुसार इस उच्च स्तरीय बैठक में करीब 15 लोगों ने हिस्सा लिया। बताया जा रहा है कि बैठक में कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया जिसमें आगामी पांच राज्यों के चुनाव के अलावा अगले वर्ष होने वाले चुनावों को लेकर रणनीति बनाना भी शामिल है। अमित शाह की नई टीम कैसी हो, पार्टी में क्या बदलाव जरूरी हैं, राज्यों में भाजपा को हो रही परेशानियां और हरियाणा में नेतृत्व की कमजोरी जैसे मुद्दे भी विचार के दौरान सामने आए।

सूत्र बताते हैं कि इस उच्च स्तरीय बैठक में अगले कई महीनों की रणनीति पर विचार किया गया। यह भी तय किया गया कि राज्यों में अगर पार्टी और सरकार के बीच कोई दिक्कत आ रही हो तो मुख्यमंत्रियों से कहा जाए कि पार्टी से सहयोग करें और यदि कहीं पार्टी स्तर पर कोई असंतुष्टि है तो असंतुष्ट खेमे को भी सख्त संदेश दिया जाए या फिर उनकी जिम्मेदारी बदली जाए। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सारी चर्चा के बाद संभावित बदलावों से पहले अमित शाह एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विचार-विमर्श करेंगे और फिर उनकी सलाह के अनुसार इन बदलावों पर कोई अंतिम फैसला लिया जाएगा।

  Close Ad