महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण राणे ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। हालांकि राणे के इस्तीफा देने के कयास काफी समय से लगाए जा रहे थे।
इस दौरान राणे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस को मेरा उपयोग करना नहीं आया। वह एक पार्टी के तौर पर विकसित होने के लिए तैयार नहीं हैं। कांग्रेस मुझे क्या निकालेगी, मैं खुद पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा। अब कांग्रेस को मेरा महत्व पता चलेगा।' राणे ने कहा, 'कई लोग मेरे साथ हैं। मैं कांग्रेस और शिवसेना का सफाया कर दूंगा।”
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से कांग्रेस के खिलाफ बागी सुर अपना रहे राणे ने पार्टी के शीर्ष नेताओं के खिलाफ लड़ाई की घोषणा कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कुछ महीने पहले अहमदाबाद में राणे और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की मुलाकात के बाद से ही उनके सत्ताधारी पार्टी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। गणेश महोत्सव के दौरान भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी राणे के आवास पर गए थे।