Advertisement

सेना को सुरक्षित रखना सरकार के बस में नहीं: संदीप दीक्षित

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में फिदायीन आतंकी हमला को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मोदी सरकार पर...
सेना को सुरक्षित रखना सरकार के बस में नहीं: संदीप दीक्षित

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में फिदायीन आतंकी हमला को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने मोदी सरकार पर सेना के प्रति रवैये को लेकर तीखा हमला किया है।

संदीप दीक्षित ने कहा, “एक बात तो साबित हो गई है कि सरकार की नीति, खासकर सर्जिकल स्ट्राइक के जो इनके नाटकीय प्रदर्शन रहे हैं, उसका कोई असर नहीं हो पाया है। हमें दूसरे तरीके से सोचना होगा और मुझे नहीं लगता है कि सरकार के बस में है कि सेनाओं को सुरक्षित रख सकें।”

गौरतलब है कि साल के आखिरी दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ। इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए, जबकि 3 आतंकियों को मार गिराया गया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad