गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है। टिकट बंटवारे को लेकर भारी बवाल के बीच भाजपा ने अपनी छठी सूची जारी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी टिकट बंटवारे को लेकर बगावत और खींचतान का सामना कर रहे हैं। पहली सूची से चल रहे बवाल नामांकन के आखिरी दिन तक जारी है।
6th list of 34 BJP candidates for ensuing general election to the legislative assembly of Gujarat 2017 finalised by BJP Central Election Committee. https://t.co/t7mt1S4wic pic.twitter.com/IxGydzwaav
— BJP (@BJP4India) 27 November 2017
बता दें कि गुजरात में दो चरणों में ही मतदान होना है, ऐसे में आज सभी 182 सीटों पर उम्मीदवारों के नामांकन हो जाएंगे। इससे पहले भाजपा की ओर से 147 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जा चुके थे, अब कुल उम्मीदवार 181 हो गए हैं।