गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आखिरकार भाजपा ने अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस दौरान अरुण जेटली ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार स्थानीय नेताओं की तस्वीर नहीं लगाई है, कल गुजरात के नेताओं की तस्वीर के साथ जारी करेंगे।
FM Shri @arunjaitley releases Sankalp Patra 2017 for Gujarat assembly election. LIVE at https://t.co/xA0onjtQLE #Gujarat4Modi pic.twitter.com/9x1hZUBAVW
— BJP (@BJP4India) December 8, 2017
क्या है संकल्प पत्र में?
-आज जारी किए गए संकल्प पत्र में ऐलान किया गया है किसानों को उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रदान किया जाएगा। किसानों को सस्ते उर्वरक और बीज, बेहतर सिंचाई उपलब्ध करा उनके आय को दोगुना किया जाएगा।
- पार्टी ने नियमित अंतरालों पर विधवाओं के लिए पेंशन को बढ़ाने का वादा किया।
-भाजपा गुणवत्ता शिक्षा को प्राथमिकता देगी और "अंतरराष्ट्रीय स्तर के विश्वविद्यालयों" का निर्माण करेगी।
- अधिक जेनेरिक दवा की दुकानों को खोली जाएंगी। गुजरात को वेक्टर-जनित बीमारियों से मुक्त बनाने के अलावा मोबाइल क्लीनिक और प्रयोगशालाएं बनाएगी।
- पार्टी के घोषणापत्र में कहा गया कि गांवों को "स्मार्ट गांवों" में बदलने के लिए, "गरीब परिवारों के लिए पक्के घर" का निर्माण किया जाएगा। ग्रामीण गुजरात के हर घर में शौचालयों का निर्माण करने का वादा किया गया।
-शहरी क्षेत्रों के लिए, भाजपा ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं और बहु-स्तरीय पार्किंग स्थलों के निर्माण का वादा किया।
-पार्टी ने "आदिवासी कल्याण बोर्ड" और "आदिवासी विश्वविद्यालय" स्थापित करने का भी वादा किया।
-अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए नए हॉस्टल खोलने की बात कही।
जेटली के बोल
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, “गुजरात को एक रखना और हर वर्ग की चिंता करना ही हमारा प्रयास है। गुजरात में सामाजिक ध्रुवीकरण से कांग्रेस का ही नुकसान होगा।”
गुजरात को एक रखना और हर वर्ग की चिंता करना ही हमारा प्रयास है। गुजरात में सामाजिक ध्रुवीकरण से कांग्रेस का ही नुकसान होगा : श्री अरुण जेटली #Gujarat4Modi pic.twitter.com/LBEwgliS0U
— BJP (@BJP4India) December 8, 2017
उन्होंने गुजरात के विकास दर की चर्चा करते हुए कहा कि जब पूरी दुनिया में मंदी थी तो गुजरात की विकासदर 10 फीसदी पर थी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र ने पाटीदारों को आरक्षण का वादा किया है जो कि पूरी तरह से असंवैधानिक है।
जेटली ने कहा कि कांग्रेस यहां पर सामाजिक धुव्रीकरण चाहती है जो कि राज्य के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है। जेटली ने कहा कि हमारे विजन डॉक्यूमेंट के बारे में अगर एक एक वाक्य में कहें तो साफ उद्देश्य है कि हम गुजरात की विकासदर को बनाए रखते हुए आगे बढ़ाएं।