गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागिरकों की हत्या करने वाले तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। उन्होंने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए यह जानकारी दी।
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या करने में शामिल तीनों आतंकवादी मार गिराए गए हैं। आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछकर उनकी हत्या की थी। गृह मंत्री ने कहा कि बैसरन घाटी में सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में ये तीन आतंकी मारे गए। मारा गया आतंकी सुलेमान पहलगाम हमले में शामिल था, इसका सबूत एजेंसियों के पास है। मारे गए दोनों आतंकवादी भी ए ग्रेड के थे।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा, 'हमने आइडेंटिटी पर कोई जल्दबाजी नहीं की। हर जांच की, बैलिस्टिक रिपोर्ट तैयार था। कल आतंकवादी मारे गए, उनके राइफल वहां थे। हमने इन राइफल को चंडीगढ़ पहुंचाया, खोखे का मिलान हुआ, जब नाली और खोखे का मिलान हुआ, तब हमने ये मान लिया।'
शाह ने कहा कि दो (गिरफ्तार) सहित चार गवाहों ने आतंकवादियों के शवों की पहचान की है। फोरेंसिक जांच से पुष्टि हुई है कि मुठभेड़ स्थल पर जब्त किए गए और पहलगाम में इस्तेमाल किए गए हथियार एक ही हैं। गृह मंत्री ने कहा, 'मैं सब बताऊंगा कैसे मारे गाये इनके आका , मुझे अपेक्षा था की ये खबर सुन के खुशी की लहर होगी लेकिन यहां तो अलग है। आतंकवादी मारे गाए लेकिन इन्हें इसका भी आनंद नहीं है।'
In Lok Sabha, Union Home Minister Amit Shah says, " All three terrorists - Suleman, Afghan and Jibran were killed in yesterday's operation. The people who used to supply food to them were detained earlier. Once the bodies of these terrorists were brought to Srinagar, they were… https://t.co/jBP4SmmbUJ pic.twitter.com/pK48Lp7MIP
— ANI (@ANI) July 29, 2025
गृह मंत्री ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहा कि उन्हें बैठकर उनका जवाब सुनना चाहिए। शाह ने कहा, 'आतंकवादी का धर्म देख के दुखी मत होइए। मैं सोच रहा था कि ये सुनेंगे और खुश होंगे लेकिन यहां तो विपक्ष दुखी हो रहा है।'
गृह मंत्री ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से तीन हजार घंटे से ज्यादा की पूछताछ हुई। आतंकियों का स्केच बनाया गया और फिर पहचान होना शुरू हुआ। शाह ने खुलासा करते हुए कहा कि 21 की रात में आठ बजे तीन आतंकवादी आए, इनके पास राइफल था। इन्होंने खाना खाया और कुछ रसद लेकर चले गए। जिस स्पॉट से खोखा मिला उसकी जांच हुई और तब पुष्टि किया गया।
In Lok Sabha, Union Home Minister Amit Shah tells the Opposition, "I was expecting that when they hear this news of killing of the Pahalgam terrorists, they will be happy, but instead they don't seem happy about it..." pic.twitter.com/HPzWcJuBU1
— ANI (@ANI) July 29, 2025
पहलगाम हमले पर जानकारी देते हुए गृह मंत्री ने आगे कहा कि चिदंबरम जी ने सवाल उठाया प्रूफ क्या है की ये आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, उन्होंने यह सवाल तब उठाया जब संसद में इसकी चर्चा होने वाली थी। शाह ने पूछा कि पाकिस्तान को बचा के आपको क्या मिलेगा? चिदंबरम जी को कहना चाहता हूं हमारे पास प्रूफ है। इसे सदन के सामने रखना चाहता हूं। हमारे पास वोटर नंबर भी उपलब्ध हैं, उनके राइफल हैं और पाकिस्तान में बनी चॉकलेट है। ये कहते हैं कि वो पाकिस्तानी नहीं थे, इसका मतलब भारत का एक पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है।