Advertisement

'पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया', लोकसभा में बोले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागिरकों की हत्या करने...
'पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकियों को भारतीय सेना ने मार गिराया', लोकसभा में बोले अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष नागिरकों की हत्या करने वाले तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है। उन्होंने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए यह जानकारी दी।

गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि बीते 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या करने में शामिल तीनों आतंकवादी मार गिराए गए हैं। आतंकियों ने लोगों से धर्म पूछकर उनकी हत्या की थी। गृह मंत्री ने कहा कि बैसरन घाटी में सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में ये तीन आतंकी मारे गए। मारा गया आतंकी सुलेमान पहलगाम हमले में शामिल था, इसका सबूत एजेंसियों के पास है। मारे गए दोनों आतंकवादी भी ए ग्रेड के थे।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में कहा, 'हमने आइडेंटिटी पर कोई जल्दबाजी नहीं की। हर जांच की, बैलिस्टिक रिपोर्ट तैयार था। कल आतंकवादी मारे गए, उनके राइफल वहां थे। हमने इन राइफल को चंडीगढ़ पहुंचाया, खोखे का मिलान हुआ, जब नाली और खोखे का मिलान हुआ, तब हमने ये मान लिया।'

शाह ने कहा कि दो (गिरफ्तार) सहित चार गवाहों ने आतंकवादियों के शवों की पहचान की है। फोरेंसिक जांच से पुष्टि हुई है कि मुठभेड़ स्थल पर जब्त किए गए और पहलगाम में इस्तेमाल किए गए हथियार एक ही हैं। गृह मंत्री ने कहा, 'मैं सब बताऊंगा कैसे मारे गाये इनके आका , मुझे अपेक्षा था की ये खबर सुन के खुशी की लहर होगी लेकिन यहां तो अलग है। आतंकवादी मारे गाए लेकिन इन्हें इसका भी आनंद नहीं है।'

गृह मंत्री ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहा कि उन्हें बैठकर उनका जवाब सुनना चाहिए। शाह ने कहा, 'आतंकवादी का धर्म देख के दुखी मत होइए। मैं सोच रहा था कि ये सुनेंगे और खुश होंगे लेकिन यहां तो विपक्ष दुखी हो रहा है।'

गृह मंत्री ने कहा कि हिरासत में लिए गए लोगों से तीन हजार घंटे से ज्यादा की पूछताछ हुई। आतंकियों का स्केच बनाया गया और फिर पहचान होना शुरू हुआ। शाह ने खुलासा करते हुए कहा कि 21 की रात में आठ बजे तीन आतंकवादी आए, इनके पास राइफल था। इन्होंने खाना खाया और कुछ रसद लेकर चले गए। जिस स्पॉट से खोखा मिला उसकी जांच हुई और तब पुष्टि किया गया।

पहलगाम हमले पर जानकारी देते हुए गृह मंत्री ने आगे कहा कि चिदंबरम जी ने सवाल उठाया प्रूफ क्या है की ये आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे, उन्होंने यह सवाल तब उठाया जब संसद में इसकी चर्चा होने वाली थी। शाह ने पूछा कि पाकिस्तान को बचा के आपको क्या मिलेगा? चिदंबरम जी को कहना चाहता हूं हमारे पास प्रूफ है। इसे सदन के सामने रखना चाहता हूं। हमारे पास वोटर नंबर भी उपलब्ध हैं, उनके राइफल हैं और पाकिस्तान में बनी चॉकलेट है। ये कहते हैं कि वो पाकिस्तानी नहीं थे, इसका मतलब भारत का एक पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad