बीजेपी के 43 नए केंद्रीय मंत्रियों की ओर से जनता तक पहुंच बनाने के लिए 16 अगस्त से 20 अगस्त तक जन आशीर्वाद यात्रा शुरू की गई है। वहीं, दूसरी तरफ तीसरी लहर के आने के संकेत मिल रहे हैं।
अब इस जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा है कि बीजेपी की ओर से शुरू की गई जन आशीर्वाद यात्रा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को बुलावा दे सकती है।
राउत ने बुधवार को कहा, 'बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा कोरोना की तीसरी लहर का निमंत्रण है। अब इस पर भाजपा की तरफ से बयान आया है। भाजपा ने सफाई देते हुए कहा है कि सभी कार्यक्रम सामाजिक दूरी और कोरोना नियमों का पालन करते हुए किया जा रहा है।
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने शिवसेना नेता संजय राउत के बयान 'बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा तीसरी लहर का निमंत्रण' पर सफाई देते हुए और शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा है, "सारे कार्यक्रम सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए किए जा रहे हैं और जो ये कह रहे वो पहले खुद अपने गिरेबान में झांकें फिर दूसरे पर उंगली उठाए।"