तीन तलाक के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ने वालीं इशरत जहां भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं।
पार्टी में शामिल होने के बाद इशरत जहां ने कहा, “मोदी जी ने पीड़ितों के हित में एक क्रांतिकारी कानून बनाया, मैं बहुत खुश हूं। मैं पार्टी की महिला विंग में काम करूंगी।”
Modi ji made a revolutionary law in the interest of victims, I was very happy. I will work in the party's women wing: Ishrat Jehan, #TripleTalaq petitioner who joined BJP pic.twitter.com/32QEGGqKBS
— ANI (@ANI) January 1, 2018
इशरत जहां ट्रिपल तलाक को अवैधानिक और मुस्लिम महिलाओं के गौरवपूर्ण जीवन जीने के अधिकार का उल्लंघन बताते हुए पश्चिम बंगाल के हावड़ा की इशरत जहां सुप्रीम कोर्ट में पहुंची थीं। इशरत जहां ने अगस्त 2016 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। इशरत ने अपनी याचिका में कहा है कि उसके पति ने दुबई से ही फोन पर तलाक दे दिया। इशरत ने कोर्ट में कहा कि उसका निकाह 2001 में हुआ था और उसके चार बच्चे भी हैं जो उसके पति ने जबरन अपने पास रख लिए हैं।
22 अगस्त 2017 को पांच जजों की संवैधानिक पीठ में से तीन जजों ने तलाक-ए बिद्दत (तीन तलाक) को असंवैधानिक घोषित कर दिया था।