केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ क्रेडिट घोटाले मामले में जयपुर की अदालत ने जांच के आदेश दे दिए हैं। कोर्ट ने गुरुवार को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्थान पुलिस को इस मामले में शामिल होने की शिकायत पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की जांच करनी चाहिए। कांग्रेस का आरोप है कि राजस्थान में अशोक गहलोत की सरकार को गिराने में गजेंद्र सिंह शामिल हैं।
वहीं, राजस्थान पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने पहले ही वायरल ऑडियो क्लिप की जांच के संबंध में केंद्रीय मंत्री को नोटिस भेजा चुका है। बीते दिनों सीएम गहलोत ने एक ऑडियो रिकॉर्डिंग क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की थी, इसमें कथित तौर पर कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात हो रही है। आवाज में कई बार गजेंद्र सिंह का भी नाम लिया गया है। इसको लेकर राजस्थान कांग्रेस के व्हिप चीफ महेश जोशी ने एफआईआर दर्ज की है।
ये भी पढ़ें: एसओजी नोटिस पर बोले गजेंद्र शेखावत- पहले ऑडियो क्लिप की हो जांच, मेरे दरवाजे हमेशा खुले
ये भी पढ़ें: गहलोत ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर कहा- चुनी हुई सरकार को गिराने की हो रही साजिश
मंगलवार को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पवन कुमार ने अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत को भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ शिकायत, एसओजी को भेजने का निर्देश दिया था। शेखावत का नाम संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले में उनकी पत्नी और अन्य लोगों के साथ शिकायत में दर्ज है, जिसमें हजारों निवेशकों को कथित रूप से लगभग 900 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।
एसओजी की जयपुर यूनिट ने पिछले साल इस घोटाले की जांच की। 23 अगस्त 2019 को इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में ऑडियो से हलचल, एसओजी ने दर्ज की दो एफआईआर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया फेक