उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सियासत गरम है। भाजपा के खिलाफ सभी सियासी दलों की एकजुटता से यह चुनाव और भी रोमांचक बन गया है। भाजपा ने यहां से सांसद रहे हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को उम्मीदवार बनाया है जबकि एसपी-आरएलडी ने तबस्सुम हसन को मैदान में उतारा है। इस दौरान लगभग सभी दलों ने तबस्सुम हसन का समर्थन किया है। इस बीच जेल में बंद भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण ने गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बुधवार को लिखे पत्र में चंद्रशेखर ने लिखा है, “इस साल 2 अप्रैल को भीमा कोरेगांव में किए गए प्रदर्शन में भी बीजेपी सरकार ने हमारी पार्टी के सदस्यों को फंसाया। पुलिस की फायरिंग में कुछ लोगों की जान तक चली गई थी। कैराना उपचुनाव में महागठबंधन का समर्थन करें और बीजेपी को बाहर करें। सुनिश्चित करें कि दलितों के वोट न बंटे और न ही बर्बाद हो।
मैं चंद्रशेखर व्यक्तिगत रुप से कैराना उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी का पूर्ण समर्थन करता हूं और बहुजन समाज से निवेदन करता हूं कि एकजुट होकर गठबंधन के प्रत्याशी को जीताने का कार्य करें। आशा करता हूं सभी साथी इसमें सहयोग करेंगे।”
कैराना में 28 मई को वोटिंग होनी है और 30 मई को उपचुनाव के नतीजे आएंगे। ऐसे में गठबंधन के पक्ष में चन्द्रशेखर की अपील ने ट्विस्ट बढ़ा दी है। बता दें कि चंद्रशेखर पर पिछले साल मई में हुए सहारनपुर दंगे का आरोप है। यूपी सरकार ने उस पर एनएसए लगाया था और वह अभी जेल में बंद है।