भाजपा अध्यक्ष अमित शाह इन दिनों कर्नाटक चुनाव अभियान में एड़ी-चोटी एक किए हुए हैं। सत्तारुढ़ कांग्रेस भी पूरी ताकत से भाजपा को रोकने में लगी हुई है।
इस बीच शुक्रवार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
आचार संहिता का उल्लंघन का हवाला देते हुए कांग्रेस ने कहा, "मैसूर में मतदाताओं के ध्रुवीकरण करने के इरादे से शाह ने मारे गए आरएसएस कार्यकर्ता राजू के परिवार को 5 लाख रुपये का चेक दिया था।"
#Karnataka Pradesh Congress Committee files complaint with Election Commission against BJP President Amit Shah citing violation of model code of conduct;says Shah handed over a cheque of Rs 5 lakhs to family of killed RSS worker Raju with an intention to polarise voters in Mysuru pic.twitter.com/1opS6GrI6E
— ANI (@ANI) March 30, 2018
बता दें कि अमित शाह कर्नाटक चुनाव को लेकर वहां का दौरा कर रहे हैं। यहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कर्नाटक में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या के लिए सिद्धारमैया सरकार को दोषी ठहराया। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के राज में भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं की हुई हत्या की हम कड़ी निंदा करते हैं। अभी तक हमारे 24 कार्यकर्ताओं की यहां हत्या हो चुकी है और पुलिस ने अभी हत्यारों को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है। वे आजाद घूम रहे हैं। सिद्धारमैया सरकार का अंत अब नजदीक आ गया है और एक राज्य में भाजपा की सरकार आ जाए तो हम पाताल से भी ढूढ़कर हत्यारों को निकाल लाएंगे।
भाजपा ने किया पलटवार
कर्नाटक भाजपा ने भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने दो महिलाओं को रिश्वत दी है। उन्होंने मैसूर में चामुंडेश्वरी मंदिर में उनका स्वागत कर रहीं महिलाओं को 2,000-2000 रपये दिए हैं।
BJP Karnataka files complaint against #Karnataka Chief Minister Siddaramaiah citing violation of model code of conduct; BJP says CM bribed two women who welcomed him at Chamundeshwari temple in Mysuru with Rs 2,000 each pic.twitter.com/qPtGXvJpUS
— ANI (@ANI) March 30, 2018