Advertisement

केरल चुनाव: लेफ्ट पर पीएम मोदी का निशाना, "ये मैच फिक्सिंग क्या है, 5 साल UDF लूटता है तो दूसरा 5 साल LDF"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल का पलक्कड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया है। मंगलवार को अपने...
केरल चुनाव: लेफ्ट पर पीएम मोदी का निशाना,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केरल का पलक्कड़ में चुनावी सभा को संबोधित किया है। मंगलवार को अपने संबोधन के जरिए पीएम मोदी ने सत्तारूढ़ दल लेफ्ट और अन्य दलों पर जमकर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने कहा कि यहां कई बार लेफ्ट पार्टियां सत्ता में रही लेकिन उनके नेता अब भी ऐसे पेश आते हैं जैसे वो जूनियर लेवल के गुंडे हों। उनकी नजरों के सामने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों को मारा और पीटा जाता है, राजनीति में ये अच्छा नहीं है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि केरल और पर्यटन का करीबी रिश्ता है, ये दुखद है कि यू़डीएफ और एलडीएफ ने यहां पर्यटन इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए खास काम नहीं किया।

राज्य की जनता को विश्वास दिलाते हुए पीएम मोदी ने कहा, "एनडीए सरकार मेडिकल और तकनीकी शिक्षा स्थानीय भाषा में भी उपलब्ध कराने के लिए काम कर रही है। एनडीए सामाजिक न्याय को आगे बढ़ाने की दिशा में काम करती रहेगी, हमारा मकसद समावेशी विकास है। हमारी सरकार कृषि के विकास और किसानों के कल्याण के लिए काम कर रही है। कई सालों तक सरकारों ने एमएसपी बढ़ाने का वादा किया लेकिन हमारी सरकार को किसानों के लिए एमएसपी बढ़ाने का सम्मान मिला है।"

पलक्कड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा, ये साफ है कि यूडीएफ और एलडीएफ के दो मकसद हैं, वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ाना और जेब भरना। केरल की राजनीति का सालों तक रखा गया सबसे खराब सीक्रेट यूडीएफ और एलडीएफ का दोस्ताना समझौता था। पहली बार मतदान करने वाला युवा पूछ रहा है कि ये मैच फिक्सिंग क्या है? 5 साल एक लूटता और 5 साल दूसरा लूटता है। लोग देख रहे हैं कि कैसे यूडीएफ और एलडीएफ लोगों को गुमराह करते हैं।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad