Advertisement

ललित मोदी का दावा, लंदन में प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा से मिले

रोज नए खुलासे कर रहे ललित मोदी ने अब प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा से लंदन में मिलने का दावा कर विवाद खड़ा करने की कोशिश की है। उन्‍होंने दावा किया है कि यूपीए की सरकार के दौरान चलते-फिरते वह लंदन में प्रियंका व रॉबर्ट वाड्रा से मिले थे।
ललित मोदी का दावा, लंदन में प्रियंका और रॉबर्ट वाड्रा से मिले

नई दिल्‍ली। एक के बाद एक नाम उछालकर विवाद खड़े करने में लगे ललित मोदी ने अब प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा से लंदन में मिलने का दावा किया है। मोदी ने गांधी परिवार से फिर मिलने की इच्‍छा भी जताई है। ललित मोदी ने आज ट्वीट किया है, गांधी परिवार से लंदन में मिलकर खुशी होगी। वह चलते-फिरते एक रेस्‍त्रां में रॉबर्ट और प्रियंका से अलग-अलग मिले थे। वे टीमी सरना के साथ थे। उसके पास मेरा नंबर है। वे मुझे कॉल कर सकते हैं। उन्‍होंने आगे ट्वीट किया, अगर मुझे सही याद है तो यह पिछले साल और इससे पहले साल की बात है। उस समय वे सत्‍ता में थे। गौरतलब है कि टीमी सरना डीएलएफ ब्रांड के मैनेजिंग डायरेक्‍टर हैं। 

 

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे से ललित मोदी को मिली मदद का मुद्दा तूल पकड़ने के बाद अब ललित मोदी रोज नए-नए खुलासे कर मामले को उलझाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले भी ललित मोदी कई बड़ी हस्तियों के साथ नजदीकियों का दावा कर चुके हैं। राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे से मदद मिलने का खुलासा भी खुद ललित मोदी ने ही किया था। पूर्व मंत्री सलमान खुर्शिद, कपिल सिब्‍बल और पी. चिदंबरम पर भी उन्‍होंने ट्विटर पर खूब निशाना साधा है। ललित मोदी ने ट्वीट कर यहां तक आरोप लगाया है कि सबसे बड़ा हवाला तो विवेक नागपाल चलाते हैं, जिन्हें राष्‍ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल के बैगमैन (गलत काम के लिए पैसा एकट्ठा करने वाला) के रूप में जाना जाता है। उन्‍होंने विवेक नागपाल से जुड़े कई कागजात सार्वजनिक कर ईडी का जांच की चुनौती भी दी है। कुल मिलकार ललित मोदी खेल, राजनीति, कारोबार और मीडिया से जुड़ी तमाम हस्तियों को अपने साथ लपेटकर यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस खेल में वह अकेले नहीं है। 

 

गांधी परिवार से मुलाकात पर कांग्रेस की सफाई 

ललित मोदी के दावों पर तुरंत सफाई देते हुए कांग्रेस ने कहा है कि गांधी परिवार के साथ ललित मोदी की काफी औपचारिक मुलाकात नहीं हुई। कांग्रेस प्रवक्‍ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि ललित मोदी के ट्वीट से जाहिर है कि उन्‍होंने लंदन के एक रेस्‍त्रां में प्रियंका व रॉबर्ट वाड्रा को देखा था। इसमें कोई अपराध नहीं है। असल मुद्दा यह है कि देश की विदेश मंत्री और राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री ने कानून के भगोड़े ललित मोदी को ब्रिटेन में मदद क्‍यों पहुंचाई। 

 

 



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad