Advertisement

राहुल गांधी की ‘छुट्टी’

दिल्ली विधानसभा चुनावों में पार्टी का पूरी तरह सफाया होने के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कुछ हफ्ते के लिए छुट्टी पर चले गए हैं। राहुल की छुट्टी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
राहुल गांधी की ‘छुट्टी’

पार्टी सूत्रों के मुताबिक़ राहुल को कुछ दिनों की छुट्टी दी गई है जिसके बाद वह लौटेंगे और कांग्रेस पार्टी के मामलों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे।

राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आग्रह किया था कि उन्हें वर्तमान घटनाओं और पार्टी के आगामी कदम पर चिंतन के लिए कुछ वक्त दिया जाए।

राहुल की योजनाओं या फिलहाल वह कहां हैं, इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है और कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या उन्हें राजनीति से दूर रखने का यह प्रयास है।

अमेठी से लोकसभा सांसद राहुल आज लोकसभा नहीं पहुंचे जहां संसद का बजट सत्र दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ।

राहुल को छुट्टी देने के बारे में पूछने पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि उन्हें कुछ हफ्ते की छुट्टी दी गई है। उन्हें कुछ समय की जरूरत है।

सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना ने राहुल और कांग्रेस पर तंज कसा वहीं कांग्रेस नेताओं ने उम्मीद जताई कि एक हफ्ते की छुट्टी उनके लिए ठीक है और उन्हें सोनिया और राहुल का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad