अमेरिकी दौरे पर गए वित्तमंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने दीजिए, पता चल जाएगा लोग किसके साथ हैं।
Let results of #GujaratElections come out then it will be clear who ppl support, post demonetization UP results we all know: Arun Jaitley
— ANI (@ANI) 15 October 2017
जेटली ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान भारतीय पत्रकारों के एक समूह से कहा, ‘‘ऐसे समय में जब विश्व की विकास दर ढाई फीसदी के आसपास है, भारत सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख वैश्विक अर्थव्यवस्था है। यह सुधारों के लिए सही समय है। आपको चीजों को पटरी पर लाने के लिए मंदी का इंतजार नहीं करना पड़ा।’’ जेटली ने कहा, ‘‘मेरे ख्याल से संरचनात्मक सुधार के लिए यह सही समय है।’’
World was in economic slowdown for past 3 years,India was growing&taking advantage of situation we implemented structural reforms:A Jaitley
— ANI (@ANI) 15 October 2017
अरुण जेटली ने कहा कि आईबीसी दिवाला कानून, जीएसटी , नोटबंदी जैसे फैसलों के लिए साहस की आवश्यकता होती है और भारत के इन कठोर कदमों की वैश्विक स्तर पर प्रसंशा हुई। वित्तमंत्री ने साथ ही कहा कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था में 3 सालों से नरमी देखी जा रही है, लेकिन इस दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था तरक्की पर रही और इसी मौके का फायदा उठाकर हमने संरचनात्मक सुधारों को अंजाम दिया।
Structural reforms like IBC insolvency code,GST,demonetization need courage&globally India is praised for such bold steps:FM Jaitley in US pic.twitter.com/xXpuSYjg6g
— ANI (@ANI) 15 October 2017
वहीं जेटली ने कहा कि कांग्रेस शासित राज्य सरकारों के सभी वित्त मंत्री जीएसटी का समर्थन करते है। लेकिन पार्टी एक अवसरवादी पार्टी है इसलिए विरोध करती है।
All finance ministers in Congress ruled states support #GST but the party being an opportunist, opposes it: FM Jaitley in Washington DC pic.twitter.com/tQsLx5StXW
— ANI (@ANI) 15 October 2017