Advertisement

मनमोहन सिंह का पीएम पर वार, कहा- 'नोटबंदी को गलती के रूप में स्वीकारें मोदी'

8 नवंबर को नोटबंदी को एक साल पूरा हो रहा है। इसे लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सरकार को निशाना बनाना जारी...
मनमोहन सिंह का पीएम पर वार, कहा- 'नोटबंदी को गलती के रूप में स्वीकारें मोदी'

8 नवंबर को नोटबंदी को एक साल पूरा हो रहा है। इसे लेकर विपक्ष की ओर से लगातार सरकार को निशाना बनाना जारी है। इस बीच पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने नोटबंदी को विनाशकारी आर्थिक नीति करार देते हुए कहा कि मोदी इसे अपनी भारी गलती के रूप में मानें और अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण के लिए आम सहमति के साथ काम करें।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री सिंह ने नोटबंदी को कैटस्ट्रॉफिक इकोनॉमी पॉलिसी करार देते हुए यह भी कहा कि इससे देश में असमानता बढ़ सकती है और भारत जैसे देश में यह सबसे बड़ी सामाजिक विपत्ति साबित होगी।

एक वेबसाइट के साथ बातचीत में मनमोहन सिंह ने कहा कि जीडीपी का गिरना महज एक संकेत है, यह एक विनाशकारी नीति साबित होने जा रही है। इसके चलते कई तरह की क्षतियां हुई हैं। इसका असर नौकरियों पर पड़ा है और छोटे-मझोले उद्योंगो को इससे सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा, “मैं नोटबंदी के दीर्घकालिक प्रभाव को लेकर चिंतित हूं। भले ही जीडीपी में गिरावट के बाद सुधार दिख रहा हो लेकिन आर्थिक विकास के लिए यह बढ़ती असामनता एक खतरा है।”

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad