प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिन के कर्नाटक दौरे के क्रम में मैसूरु में पूरे चुनावी रंग में दिखे। उन्होंने आज लोगों से सवाल किया कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए? मिशन वाली या कमीशन वाली। एक सरकार जो काम के लिए दस फीसदी कमीशन की बात करती हो या वैसी सरकार जो विकास को मिशन बनाकर काम करती हो।
What do you need? A govt of commission or a govt of mission? A govt which asks for 10% Commission to work or a govt which works with the mission for development?: PM Narendra Modi in Mysuru pic.twitter.com/bKgNRdhaIS
— ANI (@ANI) 19 फ़रवरी 2018
मोदी ने कहा कि 2022 में भारत स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में प्रवेश करेगा। हमें उस भारत के निर्माण के लिए काम करना होगा जिसका सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था।
कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि इस पार्टी ने आजादी के बाद 70 से 80 फीसदी समय तक राज किया है और इस पार्टी के लोग आज सुविधाएं मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपकों इसकी कमी महसूस होती है तो आपने ऐसा तब क्यों नहीं किया जब आप 50 साल तक सत्ता में रहे।
प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि मैसूरु में विश्व स्तरीय सैटेलाइट स्टेशन बनाया जाएगा। इस पर 800 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए जाएंगे। यह मॉर्डन रेलवे स्टेशन होगा। मोदी ने आज पैलेस क्वीन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि मैसूरु से उदयपुर के बीच चलने वाली यह ट्रेन पर्यटन को बढ़ावा देने वाली साबित होगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया भी मौजूद थे।
We would also build a world class satellite station for Mysuru & more than Rs 800 Crore would be spent on it. This will be a modern railway station: PM Narendra Modi in Musuru pic.twitter.com/WXq50D50c5
— ANI (@ANI) 19 फ़रवरी 2018
उन्होंने कहा कि यदि हमें गरीबों में भी गरीब की आवश्यकता का पूर्ति करनी है तो हमें अपने रेलवे नेटवर्क को मजबूत करना पड़ेगा। मोदी ने कहा कि इसके लिए वह पिछले चार साल से प्रयास कर रहे हैं। मोदी ने बेंगलूरू-मैसूरु हाइवे के चौड़ीकरण की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके 6400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इससे पूर्व श्रवणबेलागोला में बाहुबलि महामस्तिकाभिषेक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे संतों ने सदैव समाज की सेवा की है और सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम किया है। हमारे समाज की यह ताकत है कि हमले समय के साथ बदलाव किया और नई परिस्थितियों से तालमेल बैठाया।
Our Saints and seers have always served society & made a positive difference. The strength of our society is that we have always changed with the times and adapted well to new situations: PM Narendra Modi in Shravanabelagola for Bahubali Mahamasthakabhisheka Mahotsav #Karnataka pic.twitter.com/rYavX2OyWG
— ANI (@ANI) 19 फ़रवरी 2018