कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सिंगापुर के ली क्वान ए स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी में ‘इंडिया ऐट 70’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर हमला बोला। उन्होंने इशारों में कहा कि विरोध करने वालों को मोदी पसंद नहीं करते। राहुल ने कहा कि मुझे उन लोगों से भी प्यार करने की शिक्षा दी गई है जो मुझे पसंद नहीं करते। मेरी उनसे भी कोई दुश्मनी नहीं है जो मेरा विरोध करते हैं। यही वह चीज है जो मुझे प्रधानमंत्री मोदी से अलग करती है।
I am a person who has been taught to love even those people who dislike me. I feel no animosity towards anyone who opposes me. This is what makes me different from PM Modi: Congress President Rahul Gandhi #RGInSingapore #IndiaAt70
— Congress (@INCIndia) March 8, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महात्मा गांधी द्वारा कल्पना किया गया भारत वह था, जहां हर कोई अपने धर्म, जाति और भाषा के आधार पर घर जैसा महसूस करता था। लेकिन आज उस विचार को अब चुनौती दी जा रही है। महात्मा गांधी के अनुसार अंतिम व्यक्ति तक शक्ति का विकेंद्रीकरण होना ही स्वराज का अर्थ है।
The idea of India envisioned by Mahatma Gandhi was of an India where everyone felt at home regardless of their religion, caste, and language. That idea is now being challenged: Congress President Rahul Gandhi #RGInSingapore #IndiaAt70 pic.twitter.com/ypy6xWSIJU
— Congress (@INCIndia) March 8, 2018
राहुल ने कहा कि घृणा और गुस्से का इस्तेमाल कुछ लोग इंसानों को बांटने और चुनाव जीतने के लिए कर रहे हैं। जबकि, हमारी सोच लोगों को साथ लाने की है। उऩ्होंने कहा कि आप लोगों के साथ जुड़ते हैं, आप लोगों को साथ लाते हैं, आप लोगों के साथ काम करते हैं, आप लोगों पर भरोसा करते हैं यह काम करता है। मैंने खुद के लिए इसे महसूस किया है।
Hate and anger are being used by some as a tool for dividing people and winning elections. Our vision, however, is one of bringing people together: Congress President Rahul Gandhi #RGInSingapore #IndiaAt70
— Congress (@INCIndia) March 8, 2018
उन्होंने कहा कि हम शुरुआत से ही भाजपा और आरएसएस से लड़ रहे हैं। अभी भारत में राजनीति का एक बड़ा ही गंदा स्वरूप जड़ें जमा रहा है। हम राजनीति के इस गंदे स्वरूप से लड़ाई लड़ेंगे और अगले चुनाव में भाजपा को परास्त करेंगे।
We have been fighting the BJP & RSS since the beginning. An extremely nasty form of politics is currently taking root in India. We will fight this nasty form of politics and we will defeat the BJP in the next election: Congress President Rahul Gandhi #RGInSingapore #IndiaAt70
— Congress (@INCIndia) March 8, 2018
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की विदेश नीति से मुझे एक शिकायत है कि यह रणनीतिक होने के बजाय प्रासंगिक है। भारत को चीन के साथ शांतिपूर्ण, सहकारपूर्ण संबंध रखना होगा।
One complaint I have against the BJP's foreign policy is that it is episodic rather than strategic: Congress President Rahul Gandhi #RGInSingapore #IndiaAt70
— Congress (@INCIndia) March 8, 2018
अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस प्रमुख ने महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा पंचायती राज की स्थापना के जरिये राजनीति में महिला सशक्तिकरण की नींव रखी गई थी। हमने महिला आरक्षण बिल को लोकसभा और राज्यभा में पारित करने के काई बार प्रयास किया पर दूसरी पार्टियों ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की राजनीति में भूमिका नहीं होना त्रासदी के जैसा है।
We have tried to pass the Women's Reservation Bill in the LS and RS numerous times. However, it was opposed by other parties: Congress President Rahul Gandhi #RGInSingapore #IndiaAt70
— Congress (@INCIndia) March 8, 2018
सिंगापुर में लोगों की मौजूदगी पर उन्होंने कहा कि संभवतः, स्वतंत्र भारत में हमारे द्वारा बनाए गए आइआइटी जैसे शैक्षणिक संस्थानों के कारण आप में से बहुत यहाँ बैठे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की सफलता भारतीय लोगों की वजह से है, लेकिन कांग्रेस पार्टी का इस सफलता में हिस्सा नहीं है, इसको सोचने के लिए एक नई किताब लिखनी होगी।
भारत की सफलता भारतीय लोगों की वजह से है, लेकिन कांग्रेस पार्टी का इस सफलता में हिस्सा नहीं है, इसको सोचने के लिए एक नई किताब लिखनी होगी : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी #RGInSingapore #IndiaAt70
— Congress (@INCIndia) March 8, 2018
राहुल ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार के समय हमारी कश्मीर की नीति लोगों को जोड़ने की थी। जब 2004 में संप्रग सत्ता में आई थी तब हमें जलता हुआ जम्मू-कश्मीर मिला था। हमने योजना बनाई और इस पर नौ साल तक काम किया। उन्होंने कहा कि 2014 में जब मैं जम्मू-कश्मीर गया तो मैंने खुद को दुःखी पाया। मैंने देखा कि एक गलत राजनीतिक निर्णय नीति-निर्माण को सालों तक प्रभावित कर सकता है।
Our Kashmir policy under Dr. Manmohan Singh was about building bridges with people. When UPA came to power in 2004, we were handed a J&K that was burning. We made a plan and worked on it for 9 years : Congress President Rahul Gandhi #RGInSingapore #IndiaAt70
— Congress (@INCIndia) March 8, 2018