कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी प्रधानमंत्री की तरह नहीं बोल रहे हैं। सिद्दरमैया ने कहा कि राज्य और देश के लिए कई मुद्दे हैं पर प्रधानमंत्री इन पर नहीं बोल रहे हैं। वह राजनैतिक रूप से प्रेरित और गैरजिम्मेदाराना बयान दे रहै हैं। कर्नाटक के मु्ख्यमंत्री ने कहा कि मोदी पीएम के रूप काम करने के लिए अनफिट हैं।
PM Modi is not speaking like a prime minister. There are are so many issues concerning the state and the country but he has not opened his mouth. He is making politically motivated and irresponsible statements. He is unfit to continue as PM: Karnataka CM Siddaramaiah #Karnataka pic.twitter.com/KGlIwDBxnf
— ANI (@ANI) February 20, 2018
उन्होंने मोदी से सवाल पूछा का आप कमीशन की बात कर कर रहे हैं लेकिन आपने आम लोगों को अपने पैसे जमा करने के लिए लाइन में खड़ा होने के लिए बाध्य कर दिया और नीरव मोदी को लोगों के 12,000 करोड़ रुपये लेकर भाग जाने दिया। आप बताएं यह लोगों के पैसे का कितना फीसदी है?
Dear PM @narendramodi ರವರೆ, since you are fond of talking about commission let me ask you-
You made common people stand in queues to deposit their money in the Banks & then let #NiravModi run away with over 12,000 cr of people’s money.
What percent of people’s money is that? pic.twitter.com/whvsOIFYEi
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) February 20, 2018
सिद्दरमैया ने मोदी द्वारा मैसूरु के कुछ लोगों पर गलत टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मैसूरु ने टाइगर पैदा किया था जिसने अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी और आधुनिक राज्य का निर्माण किया तथा भूमि सुधार के काम किए। मैसूरु के किसी व्यक्ति ने अपनी चौकीदारी में किसी को देश से भागने नहीं दिया।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मैसूरु में लोगों से सवाल किया था कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए? मिशन वाली या कमीशन वाली। एक सरकार जो काम के लिए दस फीसदी कमीशन की बात करती हो या वैसी सरकार जो विकास को मिशन बनाकर काम करती हो। उनका निशाना मुख्यमंत्री सिद्दरमैया की ओर था।