Advertisement

मोदी के मंत्री ने कहा, यूपी चुनाव की वजह से पीएम ने दलित हित की बात बोली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दलितों के मुद्दे पर दिए गए बयान पर केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा है कि इसका बड़ा कारण उत्तरप्रदेश का चुनाव है। विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने रायपुर पहुंचे कुलस्ते ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उत्‍तर प्रदेश चुनाव को देखते हुए पीएम माेदी ने इस तरह का बयान दिया है।
मोदी के मंत्री ने कहा, यूपी चुनाव की वजह से पीएम ने दलित हित की बात बोली

राजनीतिक पार्टियां इस प्रकार का माहौल बनाने का प्रयास करती हैं। सभी चाहते हैं कि दलित का वोट उन्हें मिले, इसलिए सबकी अपनी एक मजबूरी भी है। कुलस्ते ने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से कोई पूरे देशभर में हल्ला मचाएगा तो हम उसके लिए कुछ नहीं कर सकते।

मालूम हो कि मोदी ने तेलंगाना की सभा में कहा था कि मुझे गोली मार दो पर दलितों पर हमले मत करो। मोदी ने हैदराबाद में एक कार्यक्रम में कहा था, "मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर आपको कोई समस्या है, अगर आपको हमला करना है तो मुझ पर हमला करिए, मेरे दलित भाइयों पर हमला बंद करिए।" अगर आपको गोली मारनी है, तो मुझे गोली मारिए, लेकिन मेरे दलित भाइयों को नहीं। यह खेल बंद होना चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad