Advertisement

बरेली किसान रैली: मोदी ने कहा, मुझे पता है 'झुमका यहीं गिरा था'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बरेली में आयोजित एक रैली में मौजूद लोगों को खुद से जोड़ने के लिए फिल्म मेरा साया के मशहूर गीत झुमका गिरा रे का जिक्र करके उन्हें तालियां बजाने को मजबूर कर दिया।
बरेली किसान रैली: मोदी ने कहा, मुझे पता है 'झुमका यहीं गिरा था'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के बरेली में एक किसान कल्याण रैली को संबोधित किया। रैली में आए लोगों के चेहरे पर उस समय मुस्कुराहट आ गई जब पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत में बरेली का जिक्र करते हुए कहा कि वह बहुत पहले बरेली तो नहीं आए लेकिन यह जरूर सुना है कि झुमका यहीं गिरा था। साल 1966 में आई सुनील दत्त अभिनीत फिल्म मेरा साया में आशा भोंसले का गाया गीत झुमका गिरा रेबरेली के बाजार में हिन्दी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय गीतों में शुमार किया जाता है।

 

प्रधानमंत्री ने रैली में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने बरेली के सुरमे के बारे में भी सुना है जिसे लगाने से दृष्टि बढ़ती है। इसके अलावा उन्होंने पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले मांझों की बरेली से वाबस्तगी का भी जिक्र किया और कहा कि पतंग उंची उड़ती है तो इसका मतलब है कि मांझा बरेली का ही है। मोदी की जबान से बरेली की इतनी विशेषताओं की बातें सुनकर उपस्थित भीड़ खुद को ताली बजाने और खुशी जाहिर करने से नहीं रोक सकी।

 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad