लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत का बयान सामने आया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने उन्हें सबक सीखने के साथ ही नकार दिया है। भाजपा ने महाराष्ट्र समेत जिन राज्यों में अत्याचार किया, उस राज्य की जनता ने उन्हें सबक सीखा दिया है।
संजय राउत ने कहा, ''देश में परिवर्तन होने जा रहा है, पूरी तरह से सकारात्मक निर्णय होने जा रहा है। वहीं, आगे राउत ने कहा कि एग्जिट पोल में लोग 100 सीट भी देने को तैयार नहीं थे, वो आज बोलने लगे हैं कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
#WATCH | Mumbai | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "The people of the country have given farewell to Narendra Modi...BJP has not got a majority in 2024." pic.twitter.com/tMZoigGsbm
— ANI (@ANI) June 4, 2024