उन्होंने जयपुर में कहा कि नोटबंदी को 50 दिन होने के बाद भी सामान्य स्थिति बहाल नहीं हुई है। सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का नोटबंदी का कदम देशबंदी बन गया है। विकास रुक गया है। यह घोटाला है और गैरजरूरी कदम है। इससे देश में आर्थिक अस्थिरता आई है। देशभर में नकदी संकट की वजह से कई लोगों की जान चली गई। यह देश के गरीबों पर सर्जिकल स्टाइक है और उन्हें बहुत परेशानी हुई है।
उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी के एलान के बाद पिछले 50 दिन में 115 लोगों की मौत हो गई। रिजर्व बैंक ने अपने नियमों को 126 बार बदला है और बंद कर दी गई मुद्रा की छपाई में आठ महीने लग जाएंगे। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि छह जनवरी से लेकर हम पूरे देश में नोटबंदी के खिलाफ लगातार प्रदर्शन करेंगे। हम शोक-संतप्त परिवारों के लिए मुआवजे की, व्यापारियों और आम आदमी के लिए बिक्री कर में छूट की मांग करते हैं।