Advertisement

विदेशी चंदे पर अंकुश, 4470 एनजीओ के लाइसेंस रद्द

गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) पर एक बार फिर नकेल कसते हुए केंद्र सरकार ने ऐसे 4470 एनजीओ के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं जिनमें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कबीर सहित कई शीर्ष विश्वविद्यालय, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन और एस्कोर्ट हार्ट संस्थान भी हैं। मान्यता रद्द होने से अब ये एनजीओ विदेशी चंदा नहीं प्राप्त कर सकते हैं।
विदेशी चंदे पर अंकुश, 4470 एनजीओ के लाइसेंस रद्द

इनमें दिल्ली आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया समेत देश के नामी-गिरामी हस्तियों के एनजीओ भी शामिल हैं। काफी देर से मीडिया में एनजीओ की मान्यता रद्द करने को लेकर सुगबुगाहट चल रही थी। विदेशी सहायता नियमन अधिनियमन के तहत इन संस्थाओं का पंजीकरण रद्द करने का फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय ने किया है। मंत्रालय ने जांच में पाया है कि ये संस्थाएं न तो सालाना आयकर रिटर्न भरती हैं और न ही अन्य नियमों का पालन करती हैं।

पर्यावरण पर काम करने वाली संस्था ग्रीनपीस फाउंडेशन के खिलाफ सरकारी कार्रवाई सभी के सामने है। इस सरकार ने कामकाज संभालते कहा भी था कि जिन एनजीओ को विदेशी फंड मिलते हैं सरकार उनपर कड़ी निगरानी रखेगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad