समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य रहे नरेश अग्रवाल ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया। उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजदूगी में दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उऩके साथ नितिन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल और मधु मिश्रा ने भी भाजपा की सदस्यता हासिल की। गोयल ने इस दौरान गुलदस्ता देकर अग्रवाल का पार्टी में स्वागत किया।
Naresh Agrawal joins BJP in the presence of Union Minister Piyush Goyal at BJP headquarters in Delhi. He was in Samajwadi Party earlier. pic.twitter.com/yJBfTak7hv
— ANI (@ANI) 12 मार्च 2018
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अग्रवाल ने कहा कि मेरी हैसियत फिल्म में काम करने वाली से भी कम कर दी गई, उनके नाम पर हमारा टिकट काटा गया। मैंने इसको भी उचित नहीं समझा। उन्होंने कहा कि मैं कोई शर्त पर नहीं आया, कोई राज्यसभा की टिकट की मांग नहीं है।
इस मौके पर पीयूष गोयल ने कहा कि वह अपने मित्र नरेश अग्रवाल और उनकी टीम का भाजपा में स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किए जा रहे विकास को सराहा है और साथ चलना स्वीकार किया है।
नरेश अग्रवाल की गिनती समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं में होती थी। उनका भाजपा में शामिल होना पार्टी के लिए झटका माना जा रहा है। समझा जाता है कि वे पार्टी द्वारा खुद की जगह जया बच्चन को राज्यसभा का टिकट देने से नाराज थे।
सपा के नरेश अग्रवाल, किरममय नंदा, जया बच्चन, दर्शन सिंह, मुनव्वर सलीम और आलोक तिवारी का राज्यसभा का कार्यकाल खत्म होने वाला है। सपा के पास उत्तर प्रदेश में 47 विधायक हैं। ऐसे में वह अपने एक ही प्रत्याशी को राज्य सभा भेज सकती है। इसके लिए जया बच्चन का नाम तय किया गया है। यहां जीत के लिए 38 वोटों की जरूरत है। पार्टी बाकी बचे वोट बसपा प्रत्याशी को देगी।