सियासी संकट के बीच महाराष्ट्र में बड़ा नाटकीय मोड़ आ गया है। देर रात महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और शिवसेना के मौजूदा हालत को लेकर फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि शिवसेना के 39 विधायक बगावत कर गुवाहाटी में है और वे शिवसेना का समर्थन नहॆं कर रहे हैं जिसके चलते महाराष्ट्र सरकार के पास बहुमत नहीं है।
देवेंद्र फडणवीस इससे कुछ देर पहले ही दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस मुलाकात में महाराष्ट्र के हालात पर मंथन हुआ है। जिसके बाद सीधे वह महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मिलने पहुंचे। उनके साथ विधायक चंद्रकांत पाटिल, गिरीश महाजन और अन्य नेता भी साथ रहे।
मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा कि मौजूदा सियासी संकट के बीच राज्य सरकार के पास बहुमत नहीं दिखता और सरकार अल्पमत में दिखाई देती है। ऐसे में सरकार को बहुमत साबित साबित करना चाहिए। उन्होंने राज्यपाल से मामले में दखल देने और फ्लोर टेस्ट कराने की मांग की।
बता दें कि, महाराष्ट्र की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए बीते दिन ही भाजपा की महाराष्ट्र इकाई की कोर कमेटी की बैठक हुई थी जिसके बाद देवेंद्र फडणवीस आज दिल्ली गए थे। सूत्रों ने मुताबिक अमित शाह के साथ बैठक में महाराष्ट्र में सरकार के गठन के बाद बीजेपी कोटे के मंत्रियों को लेकर भी चर्चा की गई है।