कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार से हमारा ऐसा कोई समझौता नहीं हुअा है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पद से हटाने के बदले हम संसद में जीएसटी विधेयक आसानी से पारित करा दें। उन्होंने कहा, ‘नैतिकता और संवैधानिक दाियत्व के व्यापक मुद्दे पर बदले में कुछ देने या लेने का सवाल ही नहीं उठता। दोनों नेताओं के इस्तीफे या बर्खास्तगी की मांग नैतिक आधार का मसला है।’
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को कालाधन रखने वाले ललित मोदी जैसे लोगों का बचाव नहीं करने के अपने वादे पर टिका रहना चाहिए। रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि राजग सरकार सुषमा और राजे को बचाने के लिए एकजुटता दिखा रही है, इसे देखते हुए कांग्रेस ने प्रस्ताव दिया है कि यदि वह दोनों मंत्रियों से इस्तीफे मांग लेती है तो कुछ कड़ी आपत्तियों के बावजूद वह जीएसटी विधेयक में कोई अड़चन नहीं डालेगी।