त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली भारी सफलता के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर आज विकास की राह पर भारत का नेतृत्व करने आगे आ गया है। मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर के लोगों को ये लगता था कि दिल्ली उनसे दूर है, लेकिन हमने स्थिति ये पैदा कि कि दिल्ली आज खुद चलकर पूर्वोत्तर के दरवाजे पर आ गई।
The North East has today come forward to lead India on the path to development: PM Narendra Modi pic.twitter.com/CoveqLgjwq
— ANI (@ANI) March 3, 2018
दिल्ली के दीनदयाल मार्ग स्थित पार्टी के नए मुख्यालय में उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की ताकत है कि गरीब से गरीब और अनपढ़ ने भी चोट का जवाब वोट से दिया। भाजपा समेत सभी पार्टियों को चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी कि उन्हें इस बात को लेकर सचेत हो जाना चाहिए उनके अंदर कांग्रेसी संस्कृति पनपने न पाए। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि इस पार्टी का कद इतना छोटा पहले कभी नहीं हुआ होगा जितना आज हुआ है।
All parties, including BJP, will have to be alert and take care that Congress culture doesn't seep in somehow: PM Narendra Modi pic.twitter.com/hY04XYoBpQ
— ANI (@ANI) March 3, 2018
उन्होंने कहा कि जो लोग अफवाह और गलतफहमी फैला रहे थे लोगों ने उन्हें करारा जवाब दे दिया है। मोदी ने कहा कि उनके पास इसका आंकड़ा तो नहीं है पर मुझे लगता है कि त्रिपुरा में चुने गए लोग सबसे युवा टीम के हैं। इनमें से कुछ को तो यह भी डर था कि वे कम उम्र के कारण लोगों द्वारा नकार दिए जाएंगे। आज ऐसे युवाओं ने लोगों का दिल जीतने में सफलता हासिल की है।
I do not have the figures but I think the elected team in Tripura is the youngest ever team. Some of them were even scared that would be rejected on the grounds of their age. Such young candidates successfully won people's confidence: PM Modi pic.twitter.com/bwsfvy4mYA
— ANI (@ANI) March 3, 2018
उन्होंने कहा कि भारत में चुनाव विश्लेषकों को शून्य से शिखर तक की यात्रा का अर्थ समझना होगा। मोदी ने उन कार्यकर्ताओं के लिए एक मिनट का मौत रखा जिन्होंने इस दौरान जीवन गंवाया है।
अजान के दौरान रोका भाषण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तभी पास के मस्जिद से अजान की आवाज आई। इसके बाद प्रधानमंत्री ने कुछ देर के लिए अपना भाषण रोक दिया।
Prime Minister Narendra Modi pauses his speech mid way at BJP Headquarters for Azaan. pic.twitter.com/IpPRbRSpfY
— ANI (@ANI) March 3, 2018
अभी प्रधानमंत्री के भाषण की शुरुआत ही हुई थी कि पास की मस्जिद से शाम को पढ़ी जाने मगरीब की अजान की आवाज आई। इसके बाद मोदी ने कार्यकर्ताओं को इस अजान का महत्व बताया और जबतक अजान चलता रहा तबतक वहां मौजूद सभी लोग चुप रहे। अजान खत्म हो जाने के बाद प्रधानमंत्री ने फिर से अपना भाषण शुरू किया।