Advertisement

नहीं दिया भड़काऊ भाषण, 2019 में RSS-BJP को मुझसे खतरा: जिग्नेश मेवाणी

भीमा-कोरेगांव हिंसा को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने खुद...
नहीं दिया भड़काऊ भाषण, 2019 में RSS-BJP को मुझसे खतरा: जिग्नेश मेवाणी

भीमा-कोरेगांव हिंसा को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने खुद के खिलाफ हिंसा भड़काने को लेकर दर्ज हुए केस को राजनीतिक साजिश करार दिया है। प्रेस कांन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा है, "मेरे भाषण का एक भी शब्द भड़काऊ नहीं था, मुझे टार्गेट किया जा रहा है। मेरे भाषण का कोई हिस्सा उत्तेजक या भड़काने वाला नहीं था।"

उन्होंने कहा कि संघ परिवार और भाजपा के सदस्यों ने उनकी छवि को धूमिल करने और उन्हें निशाना बनाने के लिए बचकाना प्रयास किया है।

गुजरात से विधायक मेवाणी ने कहा,  “यह गुजरात के परिणामों के बाद किया जा रहा है क्योंकि उनके भीतर 2019 को लेकर भय का भाव है।”

गौरतलब है कि भीमा-कोरेगांव हिंसा के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी और जेएनयू के छात्रनेता उमर खालिद पर  सेक्शन 153(A), 505, 117 के तहत पुणे में एफआईआर दर्ज की गई है। इन दोनों पर पुणे में हुए कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
  Close Ad