Advertisement

भाजपा ने असम की कमान खेलमंत्री सोनोवाल को सौंपी

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से बौखलाई भारतीय जनता पार्टी ने अगले साल असम विधानसभा के मद्देनजर अपनी रणनीति बदल ली है। सूत्रों के अनुसार, असम प्रदेश अध्यक्ष की कमान सिद्धार्थ भट्टाचार्य की जगह अब केंद्रीय खेलमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को सौंपी है।
भाजपा ने असम की कमान खेलमंत्री सोनोवाल को सौंपी

सूत्रों का कहना है कि भाजपा ने 2016 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इसके लिए चुनाव प्रबंधन सम‌िति भी गठित की गई है जिसका अध्यक्ष सोनोवाल को बनाया गया है। वहीं भट्टाचार्य को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है और अब वह पूर्वोत्तर क्षेत्र में पार्टी के प्रवक्ता की भूमिका निभाएंगे।

समझा जाता है कि असम में कांग्रेस और असम गण परिषद (एजीपी) के नेताओं का भाजपा में शामिल होने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं और इसलिए भाजपा में गुटबाजी चरम पर है। इस लिहाज से सभी नेताओं को एकजुट कर चुनाव प्रचार की तैयारी के लिए सोनोवाल को उपयुक्त नेता माना जा रहा है। हाल ही में सोशल नेटवर्किंग साइट पर तेजपुर से लोकसभा सांसद आर. पी. शर्मा और भट्टाचार्य के बीच तीखी बहस-प्रतिक्रिया हुई थी। लेकिन अब सोनोवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने से शर्मा भी खुश नजर आ रहे हैं। अपनी इस नई भूमिका में सोनोवाल को सुनिश्चित करना होगा कि पार्टी प्रदेश की जनता तक पहुंच बना रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर से
Advertisement
Advertisement
Advertisement
  Close Ad